कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गहलोत सरकार की नई गाइडलाइन जारी- रात 9 बजे ही बंद हो जाएंगे बाजार….

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ अहम फैसले लिए हैं। इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। राजधानी जयपुर सहित कोरोना प्रभावित अन्य शहरों में विशेष सख्ती लागू की जाएगी।

जिसके तहत अब बाजार रात 10 बजे के बजाय 9 बजे ही बंद हो जाएंगे। वहीं नाइट कर्फ्यू का समय 11 बजे से घटाकर रात्रि 10 बजे कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो सरकार 8वीं तक के स्कूलों को भी बंद करने पर विचार कर रही है।

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि ‘नो मास्क नो एंट्री’ की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। लोगों का जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज की स्थिति में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हम किसी भी कीमत पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे और जरूरी फैसले लिए जाएंगे। टीकाकरण की गति को और बढ़ाया जाए।

इसके साथ उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड की वर्तमान स्थिति, वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना को लेकर जिलों का एक्शन प्लान बनाएं और नियमित मॉनिटरिंग करें साथ ही पॉजिटिविटी रेट, मृत्यु दर, ग्रोथ रेट की नियमित समीक्षा करें।सभी कलक्टर्स कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर फोकस करें।

Share
Now