उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीड़ ने राजा तालाब के थाना प्रभारी की पिटाई कर दी। थाना प्रभारी को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। भीड़ ने उनकी एक न सुनी भीड़ ने जम कर पुलिस अधिकारी को पीटा
Highlights
1 वाराणसी में पुलिस अधिकारी की कार से खींचकर पिटाई
2 सिविल ड्रेस में थे थाना प्रभारी
3 थाना प्रभारी अपना परिचय देते रहे और पिट गए
4 कार से खींच कर थाना प्रभारी को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
यूपी के वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक कार से खींचकर पुलिस अधिकारी की पिटाई की गई है। यही नहीं जब भीड़ पुलिस अधिकारी की जम कर पिटाई कर रही थी। तब वह कार में डरे सहमे पुलिस अधिकारी के परिजन मौजूद थे।
पूरा मामला?
ये पूरी घटना बड़ागांव थाने के हरहुआ इलाके की है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी एयरपोर्ट से अपने परिवार को लेकर वापस घर जा रहे थे, तभी उनकी कार ऑटो से जा टकराई जिसके बाद प्रभारी महोदय ने अपना पुलिसिया रवैया दिखाते हुए ऑटो चालक को थप्पड़ रसीद कर दिया। तभी वहाँ मौजूद लोगो ने बिना परिचय जाने पुलिस अधिकारी की जम कर पिटाई कर दी। प्रभारी महोदय बताते रह गए कि वो राजातालाब थाने के प्रभारी हैं, लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। बड़ी मुश्किल से मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने प्रभारी को लोगों से बचाया।
दोनो पक्षों की ओर FIR दर्ज
SO की पिटाई मामले में पुलिस ने अभी कोई बयान नहीं दिया है। दोनो पक्षों की ओर FIR दर्ज कराई गई है। यह FIR SO अजीत वर्मा ने दर्ज कराई है, जबकि दूसरी FIR घायल ड्राइवर शंकर राय के बेटे आयुष राय ने दर्ज कराई है।