यूपी में महिलाओं के कपड़े का माप नहीं लेंगे पुरुष टेलर, जिम में लेडीज ट्रेनर जरूरी महिला आयोग का प्रस्ताव

उत्तरप्रदेश में होने वाले महिलाओ पर अत्यचार को रोकने एव बेड टच से बचाव को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने एक प्रस्ताव दिया है जिम और योग संस्थान में भी महिला ट्रेनर की उपस्थिति की बात की गयी है। साथ ही इसकी निगरानी cctv से की जायगी

पुरुषों के गलत इरादे से बचाना है उद्देश्य’

प्रस्ताव के मुताबिक आयोग कहना है की पुरुष टेलर को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिए और ना ही उनके बाल काटने चाहिए। ये प्रस्ताव राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को पुरुषों के ‘गलत इरादे’ और ‘बैड टच’ से बचाने के लिए दिया है।

आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा

बबिता चौहान ने कहा कि यह प्रस्ताव महिलाओं की सुरक्षा और उनके रोजगार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। मेरा अनुरोध है कि जिम में महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर और महिलाओं की नाप लेने के लिए महिला टेलर ही रखी जाए। उन्होंने कहा कि पहले ब्यूटी पार्लर में सिर्फ महिला कर्मचारी ही होती थीं पर अब पुरुष कर्मचारी भी होने लगे हैं। यहां तक कि आज ब्राइडल मेकअप भी पुरुष कर्मचारी कर रहे हैं। मैं बस इतना चाहती हूं कि अगर किसी महिला को पार्लर में पुरुष कर्मचारी की सेवाएं लेनी हैं तो उसे इस बात को लिखकर देना होगा।

Share
Now