देशभर में औरंगजेब को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर बनी बहादुर शाह जफर की तस्वीर को औरंगजेब की तस्वीर बताकर उस पर कालिक पोत दी गई. अब इस मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. यह कालिख पोतने का काम हिंदू रक्षा दल की तरफ से किया गया.
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर अचानक उस समय अफरा-तफरी फैल गई, जब करीब एक दर्जन लोग हाथ में झंडा और कालिख लिए प्लेटफार्म पर पहुंच गए. इन सभी ने आनन-फानन में प्लेटफार्म की दीवार पर बनी एक तस्वीर पर कालिख पोतने का काम शुरू कर दिया. बताया जाता है कि यह लोग हिंदू रक्षा दल से जुड़े हुए थे. इनका कहना था कि यह तस्वीर औरंगजेब की है.
हिंदू रक्षा दल की अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने क्या कहा?
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान में औरंगजेब के चित्र और औरंगजेब की कब्र का क्या काम है. औरंगजेब एक राक्षस था, जिसने मंदिर तोड़े थे, भाई और बहनों का कत्ल किया था. अगर दोबारा मुगल आ गए तो क्या हालत होगी यह कोई सोच नहीं सकता.
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर हुए इस वाक्ये को लेकर डीआरएम दिल्ली पुष्वेश रमन त्रिपाठी का बयान सामने आया है. उनके मुताबिक यह तस्वीर औरंगजेब की नहीं बल्कि बहादुर शाह जफर की थी. जिन्होंने देश की आजादी में 1857 की लड़ाई में काफी योगदान दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.