इस सरकारी अस्पताल में मरीजों की सेवा नहीं बल्कि सपना चौधरी के गानों पर डांस करती है नर्स! वीडियो वायरल……

सीतापुर के परसेंदी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स का डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है। सभागार में पार्टी का आयोजन किया गया था।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंदी का एक वीडियो शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में सीएचसी पर तैनात रही स्टाफ नर्स सपना चौधरी के गानों पर नाचते हुए नजर आ रही हैं और साथ ही बड़ी संख्या में आशा और सखी भी मौजूद दिख रही हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में राधा नाम की महिला संविदा पर स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। कुछ दिन पहले उसका चयन आयोग के जरिए स्टॉफ के नर्स के पद पर स्थाई तौर पर हो गया था साथ ही उसका तबादला फतेहपुर जनपद हो गया है। स्थायीकरण और तबादला होने के चलते शुक्रवार सीएचसी परसेंडी के सभागार में पार्टी आयोजित की गई थी।

पार्टी में सीएचसी क्षेत्र की सभी आशा, सखी और स्टाफ नर्स पहुंची थी। इसी पार्टी के दौरान सपना चौधरी के गाने पर नाचते हुए राधा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीएचसी अधीक्षक डा. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। शनिवार सुबह वीडियो वायरल होने के बाद ही इसका पता चला।

Share
Now