उमेश – चैम्पियन विवाद में दोनों पक्षों के बीच फ़ैसले पर बनी सहमति इस फार्मूले पर होगा विवाद का निपटारा…

किसान नेता राकेश टिकैत विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच सुलह कराने में जुट गए है ऐसे में टिकैत ने प्रणव की पत्नी देवयानी से मुलाक़ात कर चुके थे वही टिकैत ने जेल जाकर चैंपियन से भी बात की वही देहरादून आकर उन्होंने विधायक उमेश से भी बातचीत की और अब उन्होंने कहा की इस मामले में समाज के तमाम लोग साथ बैठकर सुलह करा देंगे वही उमेश ने भी कहा की जों समाज के लोग कहेंगे मुझे मंजूर होगा

क्या बोले टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि दोनों पक्षों से बात हुई है। ये राजनीतिक लड़ाई है जो समाजों के बीच पहुंच गई है। लेकिन हम समाज में शांति चाहते हैं इसलिए बीच का रास्ता तय कर लिया गया है। अच्छी बात ये है कि दोनों पक्ष भी जारी तनाव को खत्म करने के पक्ष में हैं। दोनों पक्षों से शांति की अपील की गई है। जल्द ही बीच का रास्ता निकालकर हमेशा के लिए विवाद को खत्म कर दिया जाएगा। दोनों पक्षों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या अभद्र बातें ना करें।

Share
Now