बिहार मॉडल पर प्रस्तावित नियमावली में पारा शिक्षको के हितों की अनदेखी नहीं कि जाएगी:झारखंड पारा शिक्षक संघ…

बरहरवा:-झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ साहिबगंज जिला कमेटी की बैठक आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को हाई स्कूल बिशनपुर पतना में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह, बैठक का संचालन जिला सचिव मोहम्मद शमशुल हक ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे, शफीक आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों ने एकमत होकर कहा कि विगत 7 August को शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो के अध्यक्षता में बिहार मॉडल पर प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ ने अपनी सहमति दी है , किन्तु बिहार मॉडल पर प्रस्तावित नियमावली में प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।प्रस्तावित नियमावली में अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को भी अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा, मानदेय वृद्धि न्यूनतम बीस हजार रुपए करने का प्रस्ताव और मांग बैठक में सभी प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के नेताओं ने एकमत होकर दिया। प्रस्तावित नियमावली में दक्षता परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स सामान्य जाति के लिए अधिकतम 35%, ST/SC के लिए 30% से अधिक नहीं होनी चाहिए। पहली दक्षता परीक्षा नियमावली कैबिनेट से पास होने के तीन माह के अंदर और इसके बाद दो परीक्षा तीन तीन माह के अंदर पर आयोजित होनी चाहिए। परीक्षा का अधिकतम कठिनाई स्तर कक्षा 8 के अनुरूप होनी चाहिए। वैसे पारा शिक्षक जो तीन दक्षता परीक्षा में भी पास नहीं कर पाएं उनको पारा शिक्षक की नौकरी से किसी भी कीमत पर हटाया नहीं जाए वरना प्रस्तावित नियमावली को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उपस्थित पारा शिक्षकों ने बिहार मॉडल पर सुझाव प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी और जिला कमिटी को दिए । बैठक में जिला कमेटी का विस्तार किया गया। बरहेट के शफीक आलम को जिला कमेटी के अनुरोध पर राज्य कमिटी के उपाध्यक्ष के स्थान पर जिला कमेटी में संरक्षक पद पर रखने की मांग की गई, जिसपर प्रदेश महासचिव ने सहमति प्रदान की, वहीं udhwa प्रखंड के सैफापुर रहमान को जिला संयोजक पद पर आम सहमति से चयनित किया गया। बैठक में बरहैत प्रखंड अध्यक्ष रामजीत मरांडी, सचिव खाजीमुद्दिन्न , मंडरो सचिव विरेन्द्र ठाकुर , बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष सादेमान अली , पतना प्रखंड अध्यक्ष बेंजामिन बेसरा, सचिव मुज्जफर हुसैन, बोरियो प्रखंड सचिव महादेव लाल ठाकुर, साहिबगंज प्रखंड सचिव मोहसिन अजमल , विभीषण तुरी , जितेंद्र हरि , कुंज बिहारी साह , शीश मोहम्मद अंसारी , बासुदेव मंडल , सुशांत मंडल, समेत करीब पांच सौ पारा शिक्षक मौजूद थे।

Share
Now