नई कलम’ कार्यक्रम में छात्रों नें कविता और ग़ज़ल के माध्यम से पेश किये अपने जज़्बात…

ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० भारती जी की प्रेरणा से ग्लोकल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में कला एवं कौशल विकास के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में आज छात्र-छात्राओं की काव्यात्मक प्रतिभा को निखारते हुए उन्हें मंच प्रदान किया गया । कार्यक्रम का आयोजन परिसर निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे , डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार और सह- संयोजन डॉo शोभा त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वित्त अधिकारी श्री ए0 पी0 सिंह ने की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों को संबोधित करते हुए उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी आंतरिक प्रतिभा प्रबल होती है और हम बात कर सकते में समर्थ होते हैं। इसी क्रम में उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें इस तरह के आयोजन में अवश्य सहभागिता करनी चाहिए इससे हमारा सर्वांगीण विकास होता है, और हमें मानसिक विश्रांति भी मिलती है। ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. राकेश धर द्विवेदी ने काव्यात्मक उक्तियों को देते हुए काव्य कला की क्षमता पर बल दिया।

कार्यक्रम में सहभागी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने प्रेम, मातृ शक्ति, समाज, पुरुष, आदि को अपनी कविता का विषय बनाया। सहभागी छात्रों में चंदन पांडे, अलका सिंह, सौरभ कुमार , आफ्फान राणा, मो0 शाहबाज, मोहम्मद आसिफ मासूम अली, सलमान, आदि बच्चों ने कविता और शेर कहे। इस कार्यक्रम में छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए दिन कॉमर्स डॉक्टर विजय कुमार ने भी कविता पढ़ी। इसके उपरांत अध्यक्ष श्री ए. पी. सिंह जी ने अपने काव्य पाठ से सबका मनमोह लिया। अपने अध्यक्ष से उद्बोधन में उन्होंने कहा कि कविता की पंक्तियां समाज को बदल सकने में समर्थ हैं।


कार्यक्रम में डॉ. रेशमा ताहिर, डॉ0 वसीम अहमद, डॉ0 अतीक़ा आदि के साथ समस्त शिक्षक गण व छात्र-छात्राएं अति उत्साह से उपस्थित रहे।

Share
Now