लखीमपुर खीरी मामले में सियासी टेंशन बढ़ी, गिरफ्तार प्रियंका गांधी सहित जाने कितने लोगों के खिलाफ केस दर्ज…

जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 151, 107, 116 के तहत केस दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया गया है. CRPC की धारा 116 के तहत SDM मामले की सुनवाई करेंगे.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpuri Kheri Violence) के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 11 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और दीपेंद्र हुड्डा का भी नाम दर्ज है. 

जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 151, 107, 116 के तहत केस दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया गया है. CRPC की धारा 116 के तहत SDM मामले की सुनवाई करेंगे. प्रियंका सोमवार सुबह से ही पीएसी गेस्ट हाउस में हैं. इसी गेस्ट हाउस को अस्थायी जेल बना दिया गया है और प्रियंका को यहीं पर गिरफ्तार करके रखा गया है. 

गिरफ्तारी पर आए तीखे रिएक्शन

प्रियंका की गिरफ्तारी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा, ‘ये पूरी तरह से गैरकानूनी और शर्मनाक है. उन्हें सुबह 4:30 बजे, एक पुरुष पुलिस अफसर ने सूर्योदय से पहले गिरफ्तार कर लिया. उन्हें अभी तक मजिस्ट्रेट के पास नहीं ले जाया गया है.’

Share
Now