गायत्री प्रजापति के बेटे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज धमका कर चुनाव में…..

गायत्री प्रजापति के बेटे व अमेठी से सपा एमएलसी प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति अनिल प्रजापति के खिलाफ पैसे लेकर वोट देने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मुसाफिरखाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विकासखण्ड के सादीपुर निवासी केतारनाथ पासी ने मुसाफिरखाना कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 21 मार्च की रात करीब आठ बजे समाजवादी पार्टी की एमएलसी प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति अनिल प्रजापति दो गाड़ियों से आए और एमएलसी के चुनाव में शिल्पा प्रजापति को वोट देने के लिए एक लाख रुपये देने लगे। जब उसने मना किया तो उसे जाति सूचक शब्दों में भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य केतारनाथ का कहना है कि अनिल प्रजापति के इस कृत्य से वह डर गया है।

एसओ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति अनिल प्रजापति तथा एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 171 ई, 171 एफ, 504, 506 तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। गौरतलब है कि जगदीशपुर कोतवाली में भी ऐसे ही मामले में मंगलवार को अनिल प्रजापति व दो सपा पदाधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। अनिल प्रजापति जेल में निरुद्ध पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्र हैं। अनिल की मां महराजी देवी इस बार सपा के टिकट पर अमेठी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुई हैं

पति पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग
स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति ने उनके पति व अन्य पर लिखवाए गए मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। सपा प्रत्याशी ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनके निर्वाचन अभिकर्ता और उनके पति पर फर्जी मुकदमा लिखा गया है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उनके पति पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। जब दो लोग आपस में बात कर रहे थे तब इस आधार पर मुकदमा लिखना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर एमएलसी चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुकदमा लिखवाने का आरोप लगाया है। सपा जिला अध्यक्ष रामउदित यादव ने कहा कि यदि फर्जी मुकदमे को हटाया नहीं गया तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।

Share
Now