Clubhouse chat केस में लखनऊ के छात्र से पूछताछ जारी, हरियाणा से तीन आरोपी गिरफ्तार,जाने पूरा…..

क्लब हाउस चैट (Clubhouse chat) पर महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुबंई पुलिस ने अब तक हरियाणा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी लखनऊ के एक छात्र से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लखनऊ एक टीम भेजी गई थी. यहां Bismillah नाम की आईडी चलाने वाले राहुल कपूर नाम के शख्स की ट्रेक किया गया. पुलिस पूछताछ में उसने माना है कि Sallos नाम के यूजर के कहने पर उनसे क्लब हाउस में ऑडियो चैट रूम बनाया और  Sallos को ही मॉडरेटर की चाबी सौंपी. पुलिस ने राहुल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और वह आज शाम तक दिल्ली में जांच में शामिल हो रहा है. 

इससे पहले मुंबई की एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

हरियाणा से तीन आरोपी गिरफ्तार    मुंबई पुलिस के मुताबिक, तकनीकी विश्लेषण के जरिए तीन आरोपियों की पहचान की गई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी Kla XD उर्फ ​​आकाश को करनाल से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्र 19 साल है. दो अन्य आरोपियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. इनमें 21 साल का जैष्णव कक्कड़ बीकॉम का छात्र है, जबकि 22 साल का यश पाराशर लॉ का स्टूडेंट है. 

Share
Now