गैंग रेप और अपहरण के मामले में पूर्व विधायक को उम्रकैद साथ ही जुर्माना भी बीजेपी विधायक के पिता हैं Ex MLA…

बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले की बिसौली विधानसभा सीट बीजेपी विधायक के पिता को एमपी एमएलए कोर्ट ने रेप और अपहरण के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इस मामले आरोपी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साल 2008 में बीए सेकंड ईयर की छात्रा ने बीजेपी विधायक कुशाग्र सागर के पिता योगेंद्र सागर पर अपहरण कर रेप का आरोप लगाया था। मामले की कोई सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। जिसका आज फैसला कोर्ट ने सुना दिया है। फिलहाल रेप के आरोपी योगेंद्र सागर जमानत पर बाहर चल रहे थे। बता दें कि योगेंद्र सागर ने 2014 में कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।

Share
Now