दिल्ली में कुत्ते को लेकर झगड़ा अपनी सास को मारी गोली….

दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड इलाके में गोली लगने से 40 साल की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि गोली महिला के कंधे में लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक आलोक महिला की बेटी के साथ लिव-इन रिलेशन में रहता था. रविवार की शाम आलोक और उसकी महिला मित्र के बीच कुत्ते को लेकर के झगड़ा हुआ.

किसी तरह से दोनों के बीच मामला शांत हो गया था. मगर, शुक्रवार को दोनों एक बार फिर लड़ने लगे. गुस्से में आलोक ने चंचल के कुत्ते को लात मार दी. इस बात पर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया. बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गई.

महिला ने फोन कर मां को बुलाया था घर

चंचल ने फोन कर अपनी मां कंचन को घर बुला लिया. शाम के समय मां दोनों के बीच सुलह कराने के लिए देश बंधु गुप्ता रोड में बने उनके घर पर पहुंची थी. बीच-बचाव के दौरान आलोक ने गुस्से में अपनी दोस्त की मां को गोली मार दी और फरार हो गया.

Share
Now