भोपाल में 22 तारीख की जो घटना हुई थी कटारा हिल्स लहारपुर एक्सटेंशन में एक कार चालक ने लापरवाही करते हुए कुत्तों के बच्चों पर गाड़ी चढ़ा दी थी आज भोपाल के डॉग लवर्स जो पशु प्रेमी है उनके बारे में सोचते हैं कटारा हिल्स थाने पहुंचकर उस वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे मैं भी बेजुबान पशुओं के प्रति सजग रहता हूं एक मीडिया के रूप में उन डॉग लवर्स के साथ आज खड़ा हुआ और उस वाहन चालक पर कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को अवगत कराया
भोपाल में बेजुबान पशुओं पर क्रूरता के खिलाफ थाने में दी तहरीर…
