अफगानिस्तान में भी नवरात्र के अवसर पर मंदिर और गुरुद्वारों में भजन कीर्तन ,देखिए…

अफगानिस्तान में फिलहाल तालिबान का राज है. इस बीच वहां सिख और हिंदुओं ने मंदिर में जमा होकर नवरात्रि के मौके पर कीर्तन किया.

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा कब्जे के बाद जो डर का माहौल था, वह धीरे-धीरे थोड़ा सुधरने लगा है. इसका ताजा उदाहरण राजधानी काबुल में ही देखने को मिला है. वहां हिंदू (अल्पसंख्यक समुदाय) के लोगों ने नवरात्रि (Navratri in Kabul Afghanistan) के पावन अवसर पर कीर्तन और जगराता किया.

मंगलवार को हिंदुओं ने काबुल में स्थित असमाई मंदिर (Asamai Mandir) में कीर्तन और जागरण किया. कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, इनको असमाई मंदिर का ही बताया जा रहा है.

खबरों के मुताबिक, काबुल स्थित असमाई मंदिर की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष राम शरण सिंह ने कहा कि उन्होंने कीर्तन और जागरण के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया, जिसमें जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया था. कार्यक्रम में करीब 150 लोग जुटे थे, जिसमें अफगान में रहने वाले हिंदुओं के साथ सिख भी शामिल थे.

Share
Now