इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के ‘कठमुल्ले’ वाले जहरीले बेतुके बयान पर घिरते नजर आ रहे है। विपक्ष जस्टिस शेकर के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने कहा की उस शक्श को कुर्सी पे बेतना का कोई अधिकार नहीं।
वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग की मांग की। सिब्बल ने कहा, वह चाहते हैं कि जो सत्ता-पक्ष के लोग हैं, वो हमारे साथ जुड़ें, और हम इकट्ठा होकर इस जज का महाभियोग करें। न्यायाधीश का इस तरह का भाषण न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। इससे जनता का विश्वास कमजोर हो सकता है। महाभियोग प्रस्ताव के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। यह हर मायने में नफरत फैलाने वाला भाषण है। सिब्बल ने इस घटना को न्यायपालिका की निष्पक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक गंभीर चुनौती बताया।