जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान रो पड़े इमाम बुखारी, पीएम मोदी से देश में शांति की दरख्वास्त…

जुमे की नमाज के दौरान रो पड़े इमाम बुखारी, बुखारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मुसलमान से बात करें। और उनसे उनका हाल जाने पीएम मोदी बातचीत के लिए तीन हिंदू और तीन मुसलमानों को बुलाएं।

बुखारी ने कहा की ‘पीएम मोदी साहब बहुत हो चुका है। आप जिस कुर्सी पर बैठे हैं। आप इंसाफ करें। मुसलमानों के दिलों को जीतें। जो छोटे-छोटे छुटभइय्या लोग देश के माहौल को खराब कर रहे हैं। उन्हें रोकिये, मैं अपने नौजवानों से कहूंगा। आप सब्र कीजिए।’

इसके साथ ही इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने कहा, ASI ने हमें बताया हैं कि दिल्ली जामा मस्जिद के सर्वें का कोई इरादा नहीं है। लेकिन संभल, अजमेर और
कई जगह पर जो सर्वे हो रहे है। उसपर सरकार को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। ये सब फ़िलहाल जो देश में हो रहा है, वो देश के लिए अच्छा नहीं है।

दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम ने कहा, देश की आजादी जब हुई तब मुस्लमान ने सोचा था की भारत में रहकर अधिकार मिलेंगे, इंसाफ होगा पर अफ़सोस के साथ ये कहना पड़ रहा की देश के हालत क्या बन गए हैं? हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है। आगे देश किस तरफ जाएगा कोई नहीं जानता है।’

बुखारी ने कहा, ‘पीएम मोदी साहब आपसे कहना चाहता हूं। आज देश आपकी तरफ देख रहा है। आपको तय करना है कि देश किस तरफ जाएगा। हमें उम्मीद है सरकार मुसलमानों की परेशानी को समझेगी।’

Share
Now