IIT कानपुर रेप केस: ACP मोसिन खान के खिलाफ दूसरी FIR , छात्रा बोली पोजीशन का फायदा उठाकर…

आपको बता दे की कानपुर में आईआईटी की पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी एसीपी मोसिन खान के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस बार छात्रा ने एसीपी के साथ-साथ उनके वकील के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें एसीपी मोहसिन खान पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आईआईटी कानपुर की एक पीएचडी छात्रा का यौन शोषण किया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि खान ने उनसे शादी का वादा करके उनका यौन शोषण किया और फिर उन्हें धमकी दी कि अगर वे इसके बारे में किसी को बताएंगी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।

बता दे की इस मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें खान और उनके वकील गौरव दीक्षित पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने छात्रा को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं । छात्रा ने आरोप लगाया है कि खान ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वे इसके बारे में किसी को बताएंगी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।

वही इस मामले को लेकर छात्रा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, और जिसके बाद मंगलवार को कल्याणपुर थाने में एसीपी मोसिन खान और उनके वकील गौरव दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और छात्रा का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया है। जांच के बाद सबूत इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now