WhatsApp पर चैटिंग करने से रोका तो बौखलाई पत्नी, तोड़ डाले पति के दांत, जानिए फिर क्या हुआ….

शिमलाः अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर चैटिंग से रोकना एक पति को महंगा पड़ गया। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक पति अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने से रोक रहा था। इसी बात से गुस्साएं पत्नी ने पति के दांत तोड़ दिए। इतने में भी मन नहीं भरा तो डंडों से भी हमला कर दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार ठियोग थाना क्षेत्र के छैला के रहने वाले एक शख्स की पत्नी व्हाट्सऐप पर चैटिंग कर रही थी। इसी दौरान महिला के पति ने चैटिंग करने से रोक दिया। इसके बाद महिला गुस्सा गई और पति पर हमला कर दिया। पत्नी ने पति पर लाठी-डंडे बरसाए, जिससे उसके पति के तीन दांत टूट गए।

इधर पति की शिकायत पर पुलिस ने 341,323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Share
Now