अगर हिम्मत है तो भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़े : चंद्रकिशोर पासवान

पटना ( बिहार ) l की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर लगातार जारी है। हाल ही में वरिष्ठ नेता चंद्रकिशोर पासवान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर करारा तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा में दम है, तो उसे बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़कर अपनी ताकत साबित करनी चाहिए।भाजपा पर तीखा हमला चंद्रकिशोर पासवान ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा बार-बार खुद को सबसे मजबूत पार्टी बताती है, लेकिन हकीकत यह है कि वह गठबंधन के बिना बिहार में कोई बड़ा चुनाव जीतने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा को अपनी ताकत पर इतना ही भरोसा है, तो उसे गठबंधन की बैसाखी छोड़कर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। तभी यह साफ हो पाएगा कि जनता भाजपा के साथ कितनी है।” गठबंधन की राजनीति पर सवाल चंद्रकिशोर पासवान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी हमेशा अपने सहयोगियों पर निर्भर रहती है और गठबंधन की राजनीति के सहारे ही आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा, “बिहार में भाजपा ने अब तक अपने दम पर सरकार नहीं बनाई। वह हमेशा जेडीयू या अन्य दलों के सहारे सत्ता तक पहुंची है। अगर उसमें हिम्मत है, तो इस बार अकेले मैदान में उतरकर दिखाए।”2025 के चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, और इसको लेकर अभी से राजनीतिक दलों के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है। भाजपा जहां अकेले चुनाव लड़ने के संकेत देती रही है, वहीं सहयोगी दलों को लेकर उसकी रणनीति अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।भाजपा की रणनीति पर सवाल चंद्रकिशोर पासवान ने भाजपा की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जब चुनाव नज़दीक आता है, तो वह सहयोगी दलों को जोड़ने में लग जाती है। उन्होंने कहा, “भाजपा को अगर अपने संगठन और लोकप्रियता पर भरोसा है, तो उसे अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि उसे पता है कि बिहार में अकेले जीत पाना आसान नहीं है।”

Share
Now