उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रविवार को हुए हिंसा को लेकर राजनीति तेज हो गई है. लखनऊ में स्थित अपने आवास से समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर के लिए रवाना हुए हैं. लेकिन, पुलिस और सुरक्षाबलों ने उन्हें घर से महज 100 मीटर दूर ही रोक दिया है. कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटा हुआ है. अखिलेश मृतको के परिवार वालों से मिलने जाना चाहते थे. लेकिन उन्हें लखनऊ में हीं रोका जा रहा है. अखिलेश अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.
Lakhimpur जाने से रोका, तो घर के पास Akhilesh Yadav समर्थकों के साथ धरने पर…
