अयोध्या को लेकर सपा का बड़ा बयान अगर सत्ता में आए तो बीजेपी से जल्दी बनाएंगे भव्य ….

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने यह कहकर इस चुनावी जंग को और रोचक कर दिया कि उनकी पार्टी अगर प्रदेश में सत्ता पर आती है तो वे भाजपा से जल्दी समय में अयोध्या में राममंदिर की स्थापना कर देंगे। गोपाल यादव ने ये बयान देकर भाजपा के उस कैडर को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है जिसमें भाजपा लगातार दावा करती रही है कि उनकी पार्टी ने अपने वादे के अनुसार अयोध्या में भव्य राममंदिर की शुरुआत कर दी है।

बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर अमित शाह द्वारा अयोध्या राम मंदिर निर्माण को रोकने के आरोपों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस तरह के बयान देकर सपा पर इसलिए हमला कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि जनता अखिलेश यादव को पसंद करती है। उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी यूपी की सत्ता में वापसी करती है तो वे भाजपा सरकार से जल्दी समय में अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कर सकते हैं।

गौर हो कि गृह मंत्री अमित शाह ने चित्रकूट में कहा था कि अखिलेश यादव कितनी भी कोशिश कर लें, मंदिर का काम नहीं रोक सकते। आज राज्यसभा में राम गोपाल यादव ने कहा कि मंदिर का काम कौन रोक रहा है? समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा, “वास्तव में ये लोग मंदिर से चोरी कर रहे हैं, लेकिन अगर अखिलेश यादव की सरकार सत्ता में आती है, तो मंदिर को तेज और बेहतर बनाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो मंदिर दान की चोरी रुकेगी।

Share
Now