यूक्रेन जैसे हालात बने तो भारत इन मिसाइलों के साथ है तैयार, दुश्मन की हर चाल….

रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के शहरों पर एक के बाद एक करके कब्जा कर लिया. यूक्रेन के पास कम दूरी पर स्टीक मार करने की क्षमता वाले हथियार नहीं थे. पर यूक्रेन जैसे हालात से निपटने के लिए भारत के पास मिसाइले हैं…वह भी अपनी बनाई हुई.

शहरी युद्ध में जरूरत होती है छोटी या मध्यम दूरी की मिसाइलों की. जिसकी कमी की वजह से यूक्रेन (Ukraine) को काफी ज्यादा नुकसान बर्दाश्त करना पड़ा. वह रूस के हमलों का करारा जवाब नहीं दे पाया. लेकिन यूक्रेन जैसी हालात से निपटने के लिए भारत के पास मिसाइलें हैं. छोटी और मध्यम दूरी की मिसाइलों की काफी मजबूत खेप भारत के पास है. ऐसी ही दो मिसाइलों का परीक्षण भारत ने 27 मार्च 2022 को ओडिशा के बालासोर स्थित इंटीग्रेटेड रेंज से किया.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली घातक Medium Range Surface to Air Missile – MRSAM का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल ने बेहद सटीकता के साथ अपने टारगेट को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. परीक्षण के दौरान बालासोर जिले के तीन गांवों के 7000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था. 

Share
Now