भाकियू भी चुप रहती तो बोलता कौन ?

पुरकाजी में अग्रवाल मेडिकल रात को दो जेसीबी से गुंडागर्दी में तोड़ दिया गया गुंडागर्दी फिल्म देखें डायरेक्टर देखें प्रोड्यूसर पर्दे पे पीछे है

पुरकाजी थाने के बाहर मैन सड़क पर रात को 1 बजे दो जेसीबी से 40 साल पुराना अग्रवाल मेडिकल स्टोर ढाया गया भाजपा सरकार में और पुरकाजी में ये गुंडागर्दी और माफियागर्दी की पहली घटना है इस वीडियो में इस घटना को कराने वाले ठेकदार डायरेक्टर को आप देख लें काली स्विफ्ट में कैसे दो जेसीबी लेकर बीच सड़क के आया है खुद खड़े होकर जेसीबी से तुड़वा रहा है बाइक पर तीन लड़के रुकते हैं तो उन्हें धमकाकर भगा रहा है ये तो गुंडागर्दी के डायरेक्टर हैं इनसे पैसे देकर जिस प्रोड्यूसर ने ये काम कराया है वो पर्दे के पीछे हैं डायरेक्टर कैसे सड़क पर खड़े होकर दुकानें तुड़वा देता है ये बड़े नेताओं के संपर्क के लोग हैं ये सरकार को बदनाम कराते हैं सभ्य समाज में कोई भी इस तरह के काम को स्वीकार नहीं करेगा शुक्र है पुरकाजी नगर पंचायत के केमरे थे वरना कोई गवाही भी ना देता इनसे बड़ा माफिया कौन होगा जो योगीराज में वंश अग्रवाल की साथ ऐसे कर सकता है। कार्यवाही ऐसी हो जो नजीर बने भारतीय किसान यूनियन ने इस गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाई है व्यापारियों और किसानों व आमजन का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।

जुल्म के आगे लब खोलेगा कौन
हम भी चुप रहे तो फिर बोलेगा कौन

जहीर फारूकी – मोनू पंवार
भाकियू कार्यकर्ता
चेयरमैन पुरकाजी

Share
Now