आप को बता दे की 2 अक्टूबर को ईरान ने इसराइल पर करीब 180 से ज्यादा मिसाइलें दागी थी। उसके बाद पूरे मिडिल ईस्ट को यही इंतजार था कि अब बदले की कार्यवाही में इजराइल कब हमला करेगा कई बार तो ऐसे भी कयास लगाए जाने लगे कि ईरान एक संपन्न देश जिसके पास कई तरह के हथियार है तो मुश्किल हो सकता है इजराइल के लिए हमला करना लेकिन पुरे 25 दिन बाद इसराइल ने प्रतिशोध की अग्नि को पूरा करते हुए 25 तारीख को 2:00 बजे के बाद इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर ताबड़तोड़ हमले किए आपको बता दे कि ईरान की कई सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया हलाकि पूरे हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दरअसल खबरें ऐसे भी निकलने लगी कि इसराइल को ईरान पर हमला करना था लेकिन हमले करने की साजिश 15 से 16 अक्टूबर को लीक हो गई थी, जिसके वजह से इजरायल के हमले करने में देरी हुई लेकिन अपने हमले की कार्यवाही का जवाब देते हुए इसराइल ने ईरान पर हमला कर दिया हैं।
आपको बता दें कि इसराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हमले किए और कई सैन्य ठिकाने जहां मिलिट्री फोर्सेज रहते हैं उसको निशाना बनाया गया, लेकिन अब जवाब भी कार्रवाई में देखना यह होगा कि आखिर ईरान कब हमला करेगा क्योंकि मिडल ईस्ट में ईरान और इजराइल का वार लगातार चल रहा है देखना होगा कि इस युद्ध पर कब अंकुश लगेगा।
रिपोर्ट:- कनक चौहान