IPS प्राची सिंह का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट को लेकर बुरा मानने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लिखा, “मेरे पर्सनल विचार हैं. बुरा मानने की आवश्यकता नहीं है. बाकी जो सच है वो सच है. सरकार को गुमराह करना बंद करें और इसके अलावा खुद को गुमराह करना भी बंद करें.
खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है..
IAS अधिकारी पूजा खेडकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यूपीएससी कोटे का इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. उन्होंने खुद को दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था. खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है,वही पूजा खेडकर विवाद पर टिप्पणी करने वाली इस IPS अधिकारी का नाम प्राची सिंह है. प्राची सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि ‘कई UPSC candidates EWS/PH इत्यादि का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर अनुचित लाभ लेकर सर्विस में आ रहे हैं. उन्होंने इस तरह के फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी लेने वालों पर जमकर निशाना साधा है,प्राची सिंह ने आगे लिखा है कि कुछ लोग हर प्रकार से समृद्ध होने के बावजूद भी OBC क्रीमी लेयर का भरपूर फ़ायदा उठा रहे हैं. इस पर उन्होंने कडी आपत्ति जातते हुए कहा है कि आप लोग को शर्म आनी चाहिए. नौकरी करनी है, तो अपने दम पे करो, कब तक दूसरों का हक़ खाते रहोगे. आईपीएस प्राची सिंह की यह पोस्ट काफी चर्चा में है.
प्राची ने इस पोस्ट के रिप्लाई में लिखा है कि ये मेरे पर्सनल विचार हैं.
IPS प्राची सिंह की पोस्ट काफी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अभी तक 76.3 हजार लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं, वहीं 1.9 हजार ऐसे हैं, जिन्होंने इस पोस्ट को लाइक किया है. इसी तरह 754 यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है. प्राची ने इस पोस्ट के रिप्लाई में लिखा है कि ये मेरे पर्सनल विचार हैं, इसे बुरा मानने की आवश्यकता नहीं. बाकी जो सच है वो सच है, IPS प्राची सिंह 2017 बैच की IPS अधिकारी हैं. वह मूल रूप से फतेहपुर की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म कानपुर में हुआ है,उनके पिता राम सिंह गौतम भी पीसीएस अधिकारी हैं वहीं उनकी मां उषा सिंह तीन विषयों में एमए हैं. प्राची सिंह लखनऊ में भी रह चुकी हैं. वर्तमान में वह सिद्धार्थ नगर जिले की एसपी हैं, IPS अधिकारी प्राची सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए यूपीएससी कोटे का इस्तेमाल करने वाले अभ्यार्थियों को जमकर लताड़ा. उन्होंने ऐसे अभ्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि कब तक दूसरे का हक खाते रहेंगे, नौकरी ही करनी है तो अपने दम पर करो. सूत्र बताते हैं कि ये पोस्ट पूजा के संबंध में की गई है! रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा