बिहार के पूर्व बाहुबली नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें लॉरेंस के गुर्गे ने पप्पू यादव को कहा है, “कच्चा चबा जाऊंगा, तेरी अकड़ कम ना हो रही…” इस ऑडियो में लॉरेंस के गुर्गे ने पप्पू यादव के घर का पता भी बताया है और उन्हें सुधर जाने की चेतावनी दी है। पप्पू यादव ने इसके बाद केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि बिश्नोई जैसे अपराधी जेल में बैठकर लोगों की जान लेने की योजना बना रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।