मुझे जीने की इच्छा नहीं है मेरे बाद पापा का ख्याल रखना अजय…..

लखनऊ गोमतीनगर में रहने वाले आइसक्रीम पार्लर के मैनेजर अजय कुमार ने छोटे भाई को आत्महत्या करने का मैसेज भेजकर फांसी लगा ली।

उसने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। आपको बता दें अजय कुमार गोमतीनगर विस्तार के कौशलपुरी इलाके में किराये के मकान में रहता था और पत्रकारपुरम में एक आइसक्रीम पार्लर में मैनेजर था।

उसके छोटे भाई अजीत के मुताबिक, सोमवार रात वह बहन को छोड़ने मड़ियांव गया था। रात 8:01 बजे बड़े भाई अजय ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा।

इसमें लिखा था कि ”मुझे जीने की इच्छा नहीं है मेरे बाद पापा का ध्यान रखना”। मैसेज पढ़कर अजीत के होश उड़ गए। उसने खरगापुर में अपने पड़ोसी को फोन करके कमरे में जाकर देखने को कहा।

पड़ोसी ने मकान में पहुंचा। खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस ने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। कमरे में अजय का शव फंदे से लटकता मिला। परिवार में पिता शिवसागर हैं और मां का निधन हो चुका है।

Share
Now