वहशी बना पति:शराब के पैसे नहीं देने पर कर पत्नी को किया कत्ल! खून से लथपथ…..

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब की लत से एक परिवार बिखर गया। पिता की एक करतूत ने बच्चों का भविष्य अंधकार में कर दिया। मां की हत्या हो जाने के बाद पिता जेल चला गया। बच्चे सहारे के लिए बिहार से आए अन्य रिश्तेदारों का मुंह ताक रहे हैं।

घटना अमांपुर थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट-भट्ठा की है। यहां मजदूरी कर रहे बिहार के बोधगया निवासी गिरवर ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे, नहीं देने पर पत्नी रूबी की हत्या कर दी। अचानक रात में मां की चीख सुन बच्चे भी जाग गए। पिता की करतूत देख बच्चे सहम गए। तभी अन्य लोग भी एकत्रित हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पिता को पुलिस पकड़ कर ले गई।

ऐसे में एक बेटा और चार बेटियां असहाय रह गए। उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चों के सिर से माता-पिता का सहारा छिन गया। बिहार से रिश्तेदार पहुंचे हैं। उनकी ओर बच्चे निहार रहे हैं। हालांकि अभी चाचा संजीवन ने बिलखते बच्चों को सहारा दिया है। संजीवन का परिवार भी बेहद गरीब है। वह भी भट्ठा पर मजदूरी कर रहा है।

घटना के बाद भट्ठा से लेकर गांव तक चर्चा
शराब को लेकर दंपती में अक्सर कहासुनी होती थी, लेकिन किसी को इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं थी। घटना के बाद ईंट भट्ठे में रह रहे अन्य मजदूरों और पास के ग्रामीणों के बीच चर्चा बनी हुई है। शराब को लेकर पति के द्वारा हत्या कर दी जाएगी, ऐसी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसको लेकर जगह-जगह लोग चर्चा करते रहे।

Share
Now