देवरिया से दर्दनाक दास्तां सामने आई है जहां पर एक पति ही दरिंदा बन गया और अपनी पत्नी सोनम को कमरे के अंदर मार डाला और उसे पर यह भी के पुलिस बाहर खड़ी थी लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला और पुलिस ने दरवाजा नहीं तोड़ा तो कहीं ना कहीं पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है पत्नी सनम के की चिल्लाती रही लेकिन पति ने एक न मानी और पीट-पीट कर हत्या कर दी हालांकि घटना की सूचना के बाद पुलिस महक में में खलबली मच गई एसपी समिति कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ले उधर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन रंजीत श्रीवास्तव की इस दरिंदगी का चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है किस तरह एक आदमी अपनी ही पत्नी की जान ले सकता है
पति रंजीत बना दरिंदा पुलिस की मौजूदगी में ही पत्नी को किया कत्ल …..
