पति ने काटी पत्नी की दांतो से नाक, फिर नाक का टुकड़ा लेकर पहुंचा थाने, जाने पूरा मामला….

यूपी के लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र में ससुराल जाने से मना करने पर आरोपी संजय कुमार ने मायके में रह रही 30 वर्षीय पत्नी वंदना की नाक दांत से काटकर थाने में आकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, घायल महिला को लखीमपुर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में पति और पत्नी के बीच झगड़े का एक अनोखा और डराने वाला मामला सामने आया है. लखीमपुर खीरी में एक महिला मायके से ससुराल जाने से राजी नहीं थी. इस बात को लेकर पत्नी से पति इस कदर नाराज हो गया कि दोनों में काफी देर तक बहस हुई. जब गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ तो पति ने दांत से अपनी पत्नी की नाक काट ली और कटी नाक लेकर थाने पहुंच गया. कटी नाकर लेकर जैसे ही आरोपी पति सरेंडर करने पहुंचा, थाने में हड़कंप मच गया.

दरअसल, लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र में ससुराल जाने से मना करने पर आरोपी संजय कुमार ने मायके में रह रही 30 वर्षीय पत्नी वंदना की नाक दांत से काटकर थाने में आकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, घायल महिला को लखीमपुर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. थाना फरधान क्षेत्र के गांव रतसिया निवासी संजय कुमार की दूसरी शादी करीब डेढ़ साल पहले हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी शिवराम की बेटी वंदना के साथ हुई थी. वंदना काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी.

Share
Now