मध्य प्रदेश के भिंड जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। जहाँ 50 साल के अधेड़ आदमी ने 5 साल की मासुम बच्ची के साथ बलात्कार किया है ,यह घटना भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के कन्हारी गांव में हुई है.बच्ची के माता पिता की तेहरीर के आधार पर पुलिस ने fir दर्ज की और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के माता-पिता ने शनिवार सुबह घटना की सूचना दी, हालांकि अपराध 3-4 मार्च की रात को हुआ था।
बताया जा रहा है की बच्ची के माता पिता 3 मार्च की रात शादी में गए थे ,तभी बच्ची रात 11 :30 बजे गायब हो गई थी। माता पिता पूरी रत उसकी तलाश करते रहे पर बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल पाया , अगले सुबह बच्ची उन्ही रिश्तेदारों के दरवाजे के पास मिली झा शादी थी। किसे ने बताया की कोई अज्ञात व्यक्ति बची को यह छोड़ गया है। शुरुआत में किसी को भी इस घटना पर शक नहीं हुआ पर कुछ समय बाद बच्ची के असमान्य व्यवहार और शरीरिक परेशानियों को देखते हुए माता पिता के बच्ची से पूछने के बाद बच्ची ने पुरी घटना का खुलासा किया। जिसके आधार पर अब पुलिस आगे की करवाई में जुट चुकी है।
शर्मसार हो रही मानवता ! 50 साल के शक्श ने 5 साल की मासुम को बनाया हवस का शिकार…..
