उत्तराखंड में बिजली के दामों में भारी बढ़ोतरी 01अप्रैल से बढ़ जाएंगे रेट जाने कितने महंगी हुई…..

उत्तराखंड में आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. राज्य में बिजली महंगी हो गई है. जी मीडिया संवाददाता के मुताबिक मौजूदा टैरिफ से 13.25 फीसदी बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. एक अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगी. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 25 पैसे प्रति युनिट बिजली के दाम बढ़े हैं. कॉमर्शियल कंज्यूमर पर 0.57 प्रतिशत प्रति युनिट बिजली के दाम बढ़े हैं. इंडस्ट्रियल कंज्यूमर को अब 1.34 प्रतिशत प्रति युनिट ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. रेलवे के कार्यों में खर्च होने वाली बिजली के रेट सबसे ज्यादा 9.68 फीसद बढ़े हैं. प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं को अब जेब हल्की करनी पड़ेगी. आयोग ने फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला ने बिजली की नई दरें जारी की है. गैरोला के अनुसार, बिजली की दरों में 9.64 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है. यूपीसीएल ने 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने दो और पिटकुल ने 9 प्रतिशत बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था.जनसुनवाई के बाद 12 फीसद तक बिजली की दरें बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. इससे पहले पिछली साल उत्तराखंड में बिजली दरों में 2.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

मिली जानकारी के अनुसार, 10 दिन में बिजली का बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को 1.50 प्रतिशत और अन्य माध्यमों से एक प्रतिशत की छूट मिलेगी. किसान अगर ट्यूबल का बिल एक माह में जमा कराएगा तो उसे पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी.

Share
Now