बड़ी खबर: दिवाली पर गाजियाबाद में लगी भीषण आग मौके पर दमकल की गाड़ियां!जानिए पूरी खबर…

यूपी के गाजियाबाद में रविवार सुबह एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई।

आज की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंचीं।अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. 

बता दें कि, दमकल विभाग ने दिवाली पर आग लगने की आशंका वाले 10 क्षेत्रों की पहचान की थी और संबंधित पुलिस स्टेशनों पर फायर टेंडर आवंटित किए हैं।

आग पर काबू पाने के लिए लगभग आधा दर्जन दमकल गाड़ियों को लगाया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पाने में उन्हें दो से तीन घंटे लग गए।

घटना शनिवार देर शाम करीब सात बजे की है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली, लेकिन कारखाने में रखे करीब 50 लाख रुपये के सामान के पूरी तरह जल गए।

अग्निशमन अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि यह शॉर्ट-सर्किट का मामला लग रहा है।

उन्‍होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करेगी, उसके बाद ही आग लगने के सटीक कारण का पता चल सकेगा।गनीमत है कि आग उस समय लगी, जब कारखाने में कोई नहीं था।

Share
Now