आबकारी विभाग सहारनपुर ने कई तस्करों को दबोचा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

खबर
आबकारी विभाग
सहायक आबकारी आयुक्त एनफोर्समेंट निरंकार नाथ पांडे की टीम ने एक और कारनामा कर दिखाया इससे पहले सहायक आपकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडे करीब 4 महीने पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश मे जब चर्चाओं में आए थे जब इन्होंने डोडा पोस कई कुंतल पकड़ा था और पश्चिम उत्तर प्रदेश में तस्करों की हालत खराब कर दी थी निरंकार नाथ पांडे जी की टीम ने आज फिर पांच अभियुक्त एक कर कई लीटर शराब चेकिंग अभियान में पकड़ी गई है
आज बिडोली चेकपोस्ट जनपद शामली में वाहन चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह प्रवर्तन5 सहारनपुर मय स्टाफ प्रधान आबकारी सिपाही कुलदीप सिंह,आबकारी सिपाही अतुल खोखर , नीरज कुमार द्वारा एक कार venue sx no HR 08AC 6294 से हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य Whistler whisky की 13बॉटल बरामद की गई।कुल 5 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना झिंझाना जनपद शामली में आबकारी अधिनियम की धारा 63/72के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन सुनील कुमार मिश्र ने बताया इंफोर्समेंट टीम चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी एक कार आती हुई नजर आई उसकी टीम द्वारा रोका गया और उसमें कई लीटर शराब बरामद की गई है और पांच अभियुक्त के ऊपर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है,उप आबकारी आयुक्त सेवालाल उत्तम सहारनपुर प्रभार के दिए गए निर्देश के क्रम में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now