
पाकुड:-मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा मनीष जैन के प्रथम निरीक्षण के क्रम में शनिवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया, तदोपरांत पाकुड़ के रेल यात्रियों तथा रेल समस्याओं से संबंधित ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल सह पाकुड़ के अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा श्री जैन से मिलकर 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से शबरी पाल,अनिकेत गोस्वामी,तौफीक राज सहित सुशील साहा,प्रकाश जैन,सुरेश बाकलीवाल,अजय कुमार जैन,मनोज जैन,राजेंद्र बाकलीवाल,अमित जैन आदि मौजूद थे।श्री राय ने मंडल रेल प्रबंधक श्री जैन से पाकुड़ के रेल यात्री समस्याओं पर ध्यानाकृष्ट कराते हुए बताया कि वर्ष 2020 से सभी रेल यात्री के लिए पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है जिससे इस क्षेत्र के गरीब मरीजों,दैनिक यात्रियों,विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस वर्धमान पाकुङ साहिबगंज लूप लाइन रेल खंड तथा मालदा के लिए अविलंब रेल यात्री सेवाओं को बहाल किया जाए साथ ही अगर पश्चिम बंगाल सरकार गाड़ियों के चलाने का आदेश नहीं देती हैं तो पूर्व की भांति नवीनगर से गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित किया जाए या कम से कम चार जोड़ी अतिरिक्त पेट्रोल यात्री स्पेशल का संचालन किया जाए,जिसका मेल साहिबगंज हेतु बरहरवा से सुनिश्चित हो।लंबे समय से लंबित रेलवे स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण तथा आटो स्टेण्ड का विस्तारीकरण करना एवं पाकुङ भूमिगत पथ एवं रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार करना,वृद्ध,बच्चों,दिव्यांगों एवं मरीजों के सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए लिफ्ट का निर्माण करना तथा हावड़ा गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस का पाकुङ में ठहराव सुनिश्चित करना है।ज्ञापन सौंपने के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा श्री जैन ने कहा कि पाकुङ रेल यात्री सुविधाओं के लिए रेल प्रशासन कटिबद्ध है।रेल के लिए पाकुड़ एक प्रमुख स्टेशन है।ईजरप्पा द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर मैं गंभीरता पूर्वक विचारोंपरांत निर्णय लेते हुए जो यात्री हित में होगा उसे पूरा किया जाएगा साथ ही सवारी गाड़ियों के संचालन पर उन्होंने बताया कि यह एक प्रमुख समस्या है।इस पर वरिय पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर निर्णय किया जाएगा।