राहुल गाँधी के संभल जाने के एलान के बाद बुलंदशहर को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। तो वही दूसरी तरफ बुलंदशहर के कांग्रेसी नेताओ को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। डीएम ने जिले से दूसरे जिलों की सीमाओं पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए हैं। आंशका है कि राहुल गांधी बुलंदशहर से होते हुए संभल जा सकते हैं। ऐसे में महोल खराब न हो और शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे ,इसका पुरा ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में माहौल खराब न हो, इसे देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, जो आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रख रही है।
राहुल गांधी के संभल जाने के कार्यकम को देखते हुए लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को आज फिर हाउस अरेस्ट किया गया है. आराधना मिश्रा आज भी संभल जाने की कोशिश कर रही हैं. सुबह से ही पुलिस ने उनके गेट को बंद कर उन्हें बाहर जाने से रोक दिया है.