डिप्टी सीएम दयाकुमारी से मिला होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान का प्रतिनिधि मंडल,रखी विभिन मांगे.

  • होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी के सामने रखी विभिन मांगे.
  • होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री मा. दीया कुमारी जी से भेंट

जयपुर

आज होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में राजस्थान की माननीय उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री श्रीमती दीया कुमारी जी से एक अत्यंत सकारात्मक एवं सार्थक बैठक की।
बैठक में पर्यटन एवं विरासत संरक्षण से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें तीन प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनी:
1. विरासत भवनों का संरक्षण एवं पुनरुद्धार:
यह चिंता जताई गई कि राज्य की कई ऐतिहासिक हवेलियां, महल एवं विरासत भवन अन्य व्यावसायिक प्रयोजनों हेतु तोड़े जा रहे हैं या बदले जा रहे हैं। इस पर मा. मंत्री जी ने सहमति जताई कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार को एक विशेष “विरासत पुनरुद्धार अनुदान योजना” प्रारंभ करनी चाहिए, जिससे इन भवनों का मूल स्वरूप में पुनरुद्धार संभव हो सके। इस योजना के लिए प्रारंभिक रूप से ₹200 करोड़ का प्रस्तावित कोष राजस्थान सरकार से मांगा जाएगा। फेडरेशन द्वारा ब्रिटेन की तर्ज पर इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए सुझाव दिया गया@
2. राजस्थान पर्यटन का डिजिटल माध्यमों पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित करना:
मा. दीया कुमारी जी ने इस सुझाव से सहमति जताई कि अब राज्य की पर्यटन प्रचार नीति को प्रिंट मीडिया व होर्डिंग्स की बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर केंद्रित किया जाए, जहाँ पर अधिक प्रत्यक्ष लाभ एवं व्यापक दर्शकवर्ग तक पहुंचाना संभव है। अब प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों जैसे MakeMyTrip, Agoda, Booking.com आदि के साथ संयुक्त MoU किया जा सकता है .
3. राष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट्स में साझेदारी एवं कोटा ट्रैवलमार्ट का आयोजन:
मा. मंत्री जी ने यह भी घोषणा की कि राजस्थान आगामी समय में TTF, OTM जैसे प्रमुख ट्रैवल मार्ट्स में पार्टनर स्टेट या मुख्य प्रायोजक के रूप में भाग लेगा। इसके साथ ही उन्होंने कोटा ट्रैवलमार्ट 2025 के आयोजन को मंजूरी प्रदान की और इस हेतु आवश्यक अनुदान उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, मा. दीया कुमारी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और पर्यटन क्षेत्र के प्रति उनके समर्पण के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है। इस अवसर पर फेडरेशन के कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण अवतार एवं मनीष शर्मा भी उपस्थित रहे!

Share
Now