CDS रावत के हेलिकॉप्टर का क्रैश से पहले का डरावना वीडियो आया सामने, देंखे वीडियो…..

तमिलनाडु के कुन्नूर में हादसे का शिकार हुए सीडीएस रावत के हेलिकॉप्टर का पहला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लोग हेलिकॉप्टर को देख दौड़ते नजर आ रहे हैं। सीडीएस रावत उनकी पत्नी समेत अन्य 11 लोगों को ले जा रहे एमआई-17 चॉपर का यह वीडियो क्रैश से कुछ समय पहले का ही बताया जा रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बुधवार को यह हेलिकॉप्टर कुन्नूर के ऊपर उड़ान भर रहा है। कुछ समय के लिए यह हेलिकॉप्टर वीडियो में नजर आता है और फिर गायब हो जाता है। हेलिकॉप्टर की आवाज वीडियो में साफ सुनी जा सकती है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि हवा में उड़ रहे हेलिकॉप्टर की आवाज सुन कर लोग जमीन पर दौड़ रहे हैं। नजर आ रहा है कि लोग बार-बार कुछ लोग सिर उठा कर हेलिकॉप्टर की तरफ देख रहे हैं और फिर उसी की दिशा में आगे दौड़ लगा रहे हैं। आवाज सुनकर जो लोग हेलिकॉप्टर की तरफ दौड़ रहे हैं उनमें एक युवक और चार महिलाएं नजर आ रही हैं। यह लोग कुछ देर तक हेलिकॉप्टर को देखते हुए उस दिशा में दौड़ते हैं और फिर हेलिकॉप्टर इनकी नजरों के आगे से दूर निकल जाता है।

Share
Now