दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में एक छोटे से घर में तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जबकि चौथा ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है।बताया जा रहा है कि चारों युवक, जो एसी मिस्त्री का काम करते थे, एक ही कमरे में रात को सो रहे थे। इनमें दो सगे भाई भी शामिल थे। सुबह जब एक रिश्तेदार ने कई बार फोन किया और जवाब नहीं मिला, तो चिंता बढ़ी। उसने पुलिस को फोन किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर अंदर से बंद मिला। दरवाज़ा खोलने के बाद जो नज़ारा दिखा, उसने सबको सन्न कर दिया — चारों युवक बेहोशी की हालत में पड़े थे।
पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कमरे में एसी गैस रिफिलिंग का सिलेंडर रखा था, और आशंका है कि उसी गैस के रिसाव से दम घुटने की वजह से ये हादसा हुआ।
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी एक कॉल के जरिए मिली थी। मरने वालों में इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जबकि हसीब नाम का युवक इलाज के लिए भर्ती है। ये चारों युवक एक ही रूम सेट में रहते थे और मेहनत-मजदूरी कर अपना घर चलाते थे।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है — लेकिन एक ही पल में तीन परिवारों की उम्मीदों का इस तरह टूट जाना हर किसी के लिए बेहद दुखद और सोचने पर मजबूर करने वाला है।