उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा 16 लोगों के मरने की खबर

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास खाई में गिर गई. कई शव बरामद हुए हैं जबकि 6 घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तराकाशी में डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में 16 लोगों की मौत की खबर है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक बस यमुनोत्री की तरफ जा रही थी, जो कि अनियंत्रित होकर डामटा और नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के पास खाई में गिर गई. बस करीब 500 मीटर खाई में गिर (Uttarkashi Accident) गई. हाकम सिंह रावत ने बताया कि बस में करीब 30 लोग सवार थे, जिसमें अधिकतर लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास खाई में गिर गई. कई शव बरामद हुए हैं जबकि 6 घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. यह जानकारी डीजीपी अशोक कुमार की तरफ से दी गई है. यात्रियों को लेकर जा रही बस डामटा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है.

Share
Now