भीषण सड़क हादसा- बस और ऑटो की टक्कर- 13 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत..

  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है.
  • पुरानी छावनी में बस और ऑटो की टक्कर हो गई.
  • इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई है,
  • जिसमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल है. फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हादसे की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां पुरानी छावनी थाना क्षेत्र इलाके में बस और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 12 महिलाओं और ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दे रही है। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी बस चालक की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। अभी भी घटना स्थल पर तनाव की स्थिति बना हुआ है। वहीं हादसे में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार महिला यात्रियों से भरी ऑटो को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ऑटो में सवार 9 महिलाओं और ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन को गंभीर चोट आई। फिलहाल पुलिस हादसे की विवेचना कर रही है।

Share
Now