खोफनाक वारदात: दोस्त ने लगाया रंग तो गुस्साए युवक ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया…….

होली के त्योहार पर दोस्त का रंग लगाना युवक को इतना नागवार गुजरा की उसने अपने दोस्त को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में दोस्त बुरी तरह से झुलस गया है. हालांकि, वह खतरे से बाहर है, मगर, उसका 35 प्रतिशत शरीर झुलस गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना मेडक जिले के रेगोंडे के मरपल्ली में 7 मार्च (मंगलवार) को हुई थी. यहां पर 7 मार्च को होली खेली गई थी. मरपल्ली के रहने वाले बी अंबादास उर्फ अंजैया होली खेल रहे थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें अपना दोस्त शब्बीर फार्म की ओर जाते वक्त मिल गया.

शब्बीर को अंबादास और अन्य लोगों ने मिलकर रंग लगाने के लिए रोक लिया. मगर, शब्बीर उन लोगों को रंग लगाने से मना करने लगा. लेकिन, वह लोग नहीं माने और शब्बीर को रंग लगाने लगे.

पेट्रोल डालकर लगाई बी. अंबादास को आग

मना करने के बावजूद रंग लगाए जाने पर शब्बीर गुस्सा गया. उसने हाथ में ली पेट्रोल से भरी बोतल अंबाराज पर उड़ेल दी फिर उसे आग लगा दी और मौके से भाग निकला.

अंबाराज आग में घिरा हुआ चीखने-चिल्लाने लगा. आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी आग बुझाई और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी.

35 प्रतिशत झुलसा अंबाराज

डॉक्टरों ने मुताबिक, अंबाराज का शरीर 35 प्रतिशत झुलसा है. उसका ऊपरी हिस्सा ज्यादा जला है. हालांकि, वह खतरे से बाहर है. उसका इलाज किया जा रहा है.

आरोपी किया गया गिरफ्तार

वहीं, मरपल्ली पहुंची पुलिस ने आरोपी शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर एससी-एसटी एक्ट से साथ ही आईपीसी की धारा 307 में केस दर्ज किया गया है. उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा गया है.

Share
Now