भीषण हादसा: अभी तक 06 कावड़ियों के मोत की पुष्टि ! कई अस्पतालो में लड़ रहे है जिंदगी की जंग…..

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से डाक कांवड़ टकराने के बाद छह कांवड़ियों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और चाचा-भतीजा शामिल हैं। सभी मृतक राली चाैहान के रहने वाले हैं। 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। उन्हें कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने रोड पर जाम लगा दिया।

गुस्साए ग्रामीणों व कांवड़ियों ने विद्युत विभाग के जेई और लेखपाल को सस्पेंड करने की मांग कर दी। कांवड़ियों का कहना था कि बिजली आपूर्ति बंद नहीं किए जाने से हादसा हुआ। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने छह कांवड़ियों की मौत की पुष्टि की है।

अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में हिमांशु (14) उसका भाई प्रशांत (16) पुत्र सुरेंद्र चंद्र सैनी, लखमी 40) पुत्र भगीरथ और उनका भतीजा मनीष (18) पुत्र विनोद, महेंद्र (45) पुत्र कमल सिंह, लक्ष्य और प्रशांत हैं।

गांव के लोगों ने बताया कि राली चौहान गांव के रहने वाले 20 के करीब कांवड़ियां बृहस्पतिवार को हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने गए थे। शनिवार रात को आठ बजे डाक कावंड़ लेकर सभी गांव लौट रहे थे। भावनपुर थाना क्षेत्र में राली चौहान से एक किलोमीटर पहले अचानक से डीजे कावंड़ का फ्रेम 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।

Share
Now