प्रधान डाकघर बेगूसराय में सम्मान समारोह का आयोजन

बेगूसराय/संवाददाता प्रधान डाकघर बेगूसराय के सभागार में मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार परिमण्डल एवं पोस्टमास्टर जनरल महोदय भागलपुर द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान किए गए कार्यों के लिए सहायक डाकअधीक्षक बेगूसराय/पश्चिमी अनुमंडल बेगूसराय एवं डाकनिरीक्षक बेगूसराय/खगड़िया की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।इस दौरान डाकअधीक्षक बेगूसराय/खगड़िया ने कहा कि मैं बहुत खुशी और आदर के साथ आप सबों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूं और आशा करता हूं इसी तरह आपका स्नेह,मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मिलता रहेगा।आप सभी के द्वारा प्राप्त सम्मान से हृदय इतना द्रवित और अभिभूत हो गया है,उसे शब्दों द्वारा वर्णन करना मेरे लिए संभव नहीं है।मैं आप सभी वरिष्ठ अधिकारियों का सामूहिक अभिनंदन करता हूं।आप सबों के प्रेम,शुभकामना एवं आशीष के लिए धन्यवाद।पुरस्कार वितरण समारोह में खगड़िया पश्चिम के डाक निरीक्षक राजीव कुमार, डाक अधीर्षक हरि कुमार राय,उप डाकघर बखरी बाजार से पुरस्कार पाने वाले चंद्रशेखर प्रसाद कुशवाहा,रमेश कुमार सिंह,उपेंद्र महतो, बिंदेश्वरी यादव, कंचन कुमारी,शांति कुमारी,उप डाकघर बखरी बाजार के सहायक डाकपाल मिहिर कुमार झा इत्यादि शामिल थे।

Share
Now