सहारनपुर में हिजाब विवाद महिलाओं के साथ मारपीट, रास्ता पूछने पर….

सहारनपुर देवबंद में मुस्लिम युवतियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। जहाँ युवतियों का आरोप है कि रास्ते में एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने रास्ता पूछने के बहाने लोगों को इकट्ठा कर लिया, जिन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की, हिजाब उतारा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। ये पुरी घटना स्तब्ध करने वाली है। जहाँ इस तरह का व्यवहार बेहद ही अशोभनीय है ,मुस्लिम युवतियों के हिजाब उतार कर उनकी पिटाई की गई है।

तहरीर के मुताबिक, रास्ते में एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उनसे सहारनपुर जाने का रास्ता पूछा तो वे उसे रास्ता बताने लगीं, इसी बीच आसपास के कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए, उनके साथ बदतमीजी व गाली गलौज की और जबरदस्ती उनका हिजाब उतार दिया।उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

रिपोर्ट : सुरभि

Share
Now