उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम हुए जारी, जानिए क्या रहा परिणाम…

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं के नतीजे रामनगर से जारी किए गए। नतीजे राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और यूके बोर्ड के प्रमुख आर के कंवर की उपस्थिति में जारी किए गए । 10वीं का परीक्षा परिणाम 76.91 फीसदी रहा है। इसमें बालिकाओं का पास प्रतिशत 82.65 है और बालकों का पास प्रतिशत 71.39 रहा। 12वीं में 80.26% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यह पिछले साल से 0.13 फीसदी ज्यादा है। इसमें बालिकाओं का पास प्रतिशत 83.63 है और बालकों का पास प्रतिशत 76.68 रहा। इंटर में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले .15 फीसदी बढ़े और बालिकाओं की पास संख्या में .16 फीसदी की कमी और बालकों में .39 फसदी की बढोत्तरी हुई।

ये हैं 12वीं के टॉप -3 स्टूडेंट्स

ब्यूटी वत्सल- 96.60%, इन्हें 500 में से 483 अंक मिले हैं।
युगल जोशी 95.40%, इन्हें 500 में से 477 अंक मिले हैं।
राहुल यादव- 95%, इन्हें 500 में से 475 अंक मिले हैं।

जिलेवार रिजल्ट

बागेश्वर — 90%

रूद्रप्रयाग- 89.55%

देहरादून -72.12%

हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी में पास छात्रों में 1.49 फीसद की वृद्धि हुई, द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या में 0.95 फीसदी की वृद्धि हुई है। बालिकाओं के पास संख्या में पिछले साल के मुकाबले 0.18 और बालकों में 0.79 की वृद्धि हुई है।

Share
Now