हाई प्रोफाइल केस सुशांत सिंह राजपूत:जानिए कौन है वो तेजतर्रार IPS जो करेंगे केस की जांच…

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी ने इस मामले में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज किया है। सीबीआई की SIT मनोज शशिधर की अगुआई में जांच करेगी और डीआईजी गगनदीप गंभीर जांच की निगरानी करेंगी। गंभीर को तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है और वह कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच कर चुकी हैं।

2004 के गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी गंभीर ने यूपी में अवैध खनन घोटाले और बिहार के सृजन घोटाले तक जैसे बड़े मामलों की तहकीकात में शामिल रही हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली गंभीर की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई उसी शहर से हुई। गगनदीप के पिता योगेंद्र सिंह गंभीर ने बताया कि 10वीं की पढ़ाई के बाद वह पंजाब चली गईं। गगनदीप ने हायर एजुकेशन पंजाब विश्वविद्यालय से पूरी की है।अब गंभीर को एक और हाईप्रोफाइल मामले की जांच का जिम्मा मिला है। राजपूत के साथ क्या हुआ, उनकी मौत का कारण क्या है? गंभीर को इसकी तह तक जाना होगा। बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत अपने फ्लैट के कमरे में मृत पाए गए थे।

आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर का इमेज एक तेज तर्रार, निडर और इमानदार अधिकारी की है। आईपीएस मनोज शशिधर गुजरात कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है। जनवरी 2020 में ही उन्‍हें सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्‍टर पद पर नियुक्‍त किया गया था। मनोज शशिधर की इस महत्‍वपूर्ण पद पर नियुक्ति को मंजूरी स्‍वयं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र माीद की अगुवाई वाली कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने की थी।

अतिरिक्त डीजी मनोज शशिधर की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के भरोसेमंद अधिकारियों में होती है। मनोज शशिधर को आपराधिक जांच और कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में अद्भुत काम किया है। उनकी छवि एक निडर अधिकारी की है। जब नरेन्‍द्र मोदी गुजरात के सीएम थे तो मनोज शशीधर नरेंद्र मोदी के लिए उनकी छवि एक ब्लूआई वाले अधिकारी के रुप में थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, वहीं मनोज शशिधर अहमदाबाद अपराध शाखा के एसपी और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध के रूप में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्हें राजकोट रेंज के डीआईजी के रूप में वड़ोदरा के पुलिस आयुक्त गोधरा रेंज के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्य करने के बाद राज्य खुफिया विभाग के प्रमुख का पदभार दिया गया।

सीबीआई में इस पद पर नियुक्ति के पहले मनोज शशिधर गुजरात स्‍टे इंटेलिजेंस ब्यूरो में एडिशनल डीजी के पद पर तैनात थे। वो इससे पहले बडोदरा पुलिस कमिश्‍नर, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच डीसीपी और अहमादाबाद ज्वाइंट कमिश्‍नर पद पर भी तैनात रह चुके हैं। उनकी इमानदारी के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी की छवि होने के कारण उन्‍हें सीबीआई में ये खास पद के लिए चुना गया था।बताया जा रहा है कि उनके प्रतिनिधित्‍व में गठि‍त टीम जल्‍द ही जांच के लिए फाइल लेने पटना जाएंगी और बाद में एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती को समन भी भेजेगी। सूत्रों के अनुसार एसआई पहले इस केस जुड़े सारे दस्‍तावेेज जुटा लेने के बाद आगे की सभी जरुरी प्रक्रिया करेगी। एसआईटीम में डीआईजी गगनदीप सिंह जांच की निगरानी करेंगे। जांच के लिए अनिल यादव को (इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर) आईओ नियुक्त किया गया है।

Share
Now