हाई प्रोफाइल अहमदबाग लूट कांड का सहारनपुर पुलिस ने किया खुलासा कुख्यात ध्याना गुर्जर गैंग के 5 सदस्य भी गिरफ्तार…

थाना सदर बाजार के अहमदबाग कालोनी में श्री पृथ्वीपाल सिंह पेंट व्यवसाई के यहा दिनदहाडे हुई थी लूट की घटना।
यह लूट की घटना न होकर थी डकैती की घटना इस घटना में शामिल थे कुल 06 बदमाश जिसमें 02 घर के अन्दर गये थे और 04 बदमाश घर की घेराबन्दी किये हुए थे। मकान मालिक को केवल 02 बदमाशो की हुई थी जानकारी।
सम्भंल के कुख्यात डकैत ध्याना गुर्जर ने डाली थी ये डकैती ।
सीबीआई अफसर बनकर घर में घुसा था गैंग।
क्राईम ब्रान्च एवं थाना सदर बाजार की संयुक्त टीम की ध्याना गुर्जर गैंग से हुई मुठभेड में 03 डकैत गोली लगने से घायल मौके से थाना सदर बाजार क्षेत्रार्न्तगत हुई दिनदहाडे डकैती के लाखो रूपये कैश, डॉलर, घटना में प्रयुक्त 02 कार, 05 अभियुक्त एवं अवैध असलाह/कारतूस सहित गिरफ्तार।
अवगत कराना है कि दिनांक 03.04.2022 को समय करीब 03.30 बजे वादी श्री पृथ्वीपाल पुत्र बलवन्त सिंह अपने निवास आराम कर रहा थे एवं उनकी पत्नी ड्राईवर के साथ बाहर गयी हुई थी। घर पर वादी एवं उनके 03 नौकर मौजूद थे, तभी गेट की घण्टी बजने पर वादी के नोकर मोहित ने दरवाजा खोला तो 02 अज्ञात व्यक्ति हाथो में तमन्चे लिये नोकर की कनपटी पर तमन्चा रख जबरदस्ती घक्का एवं गाली देते हुए अन्दर आ गये और कहा कि शोर मचाया तो गोली मार देगें। घर में मौजूद सभी व्यक्तियो को गन प्वाइंट पर लेकर अलमारियो की चाबिया लेकर जेवरात एवं लाखो रूपये लूट लिये थे। अपराधी जाते-जाते वादी का एप्पल मोबाई एवं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, वाईफाई राउटर ले गये और कहा की अगर शोर मचाया तो हमारे आदमी बाहर खडे है गोली मार देगे। इस सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0 188/2022 धारा 392/427/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था।
पॉश कालोनी में दिन दहाडे हुई डकैती का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुऐ अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सदर बाजार टीम के साथ-साथ क्राईम ब्रान्च को भी लगया गया।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम के अथक प्रयासो से दिनांक 07.04.2022 की मध्य रात्रि को एक सटीम सूचना मिली कि वही गैंग किसी बडी लूट की वारदात करने के ईरादे से आरटिगा एवं वैगनआर गाडियो से सवार होकर सहारनपुर आया हुआ है। देर रात्रि में थाना सदर बाजार एवं क्राईम बा्रन्च की संयुक्त टीम द्वारा उक्त गाडियो का पीछा करते हुए न्यू आवास विकास कालोनी के पीछे बदमाशो को घेर लिया अपने को घिरता देख 06 बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर ताबडतोड फायरिंग की गयी। अचानक हुई फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेन्द्र सिंह एवं का्रईम ब्रान्च से मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गये। फिर भी पुलिस पार्टियो ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमशो की घेराबंदी करके काउन्टर फायरिंग करते हुए 05 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जिनमे 03 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। सभी घायलो को इलाज हेतु जिला अस्तपताल रवाना किया गया मौके से लाखो रूपये कैश, डॉलर व अरटिगा कार, वैगनआर कार, भारी मात्रा में अस्लाह, जिन्दा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए है। मुठभेड एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0 192/2022 धारा 147,148,149,307 भादवि, मु0अ0सं0 193/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 194/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 195/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 196/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 197/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्व थाना सदर बाजार पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पताः-
1-सुमित मलिक पुत्र जयवीर सिंह नि0 एमडीए कालोनी जनपद मुरादाबाद।
2-अशोक खारी पुत्र खेम सिंह नि0 कथना थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल।
3-कपिल पुत्र अमर सिंह नि0 उपरोक्त।
4-विकास पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा नि0 मथना थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल।
5-योगेन्द्र नागर पुत्र विजय सिंह नि0 रामपुर भूड थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।
फरार अभियुक्तः-
1-ध्याना गुर्जर पुत्र जयराम गुर्जर नि0 कथना थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल।
फरार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु०अ० स० 256/96 धारा323/504/504 भा. द. वि. व 3(1)10 एससीएसटी एक्ट
2-मु०अ०स० 338/2000 धारा 323/504/506 भा.द.वि.
3-मु०अ० सं० 211/2000 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना असमोली
4-मु०अ०स० 58/01 धारा 379/411 भा.द.वि.. | मु0अ0सं0 689/01 धारा 3/4 गुण्डा अधि0
5-मु०अ०सं० 973/02 धारा 379 भा.द.वि. थाना सैदनगली
6-मु0अ0सं0 989/02 धारा 379 भा.द.वि. थाना सैदनगली
7-मु०अ०सं० 578/02 धारा 379/41 भा.द.वि. थाना काँठ जनपद मुरादाबाद
8-मु०अ०सं० 956/02 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना सैदनगली (अमरोहा )
9-मु०अ०सं० 691/02 धारा 379 भा.द.वि.
10-थाना निल /03 धारा 41/102 द०प्र०सं० व 411 भा.द.वि. थाना काँठ
11-मु०अ०सं० 11/02 धारा 25 शस्त्र अधि० थाना कोठ
13-मु० अ०सं० 965/02 धारा 379 भा.द.वि. थाना फरीदाबाद (हरियाणा) रोहा
14-मु०अ०सं० 1659/07 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना हसनपुर
15-मु०अ०सं० 210/08 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हसनपुर
16-मु०अ०सं० 4064/05 धारा 395/397 भा.द.वि. थाना सि0ला०
17-मु०अ०सं० 511//10 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना सैदनगली (अमरोहा)
18-मु०अ०सं० 1282/10 धारा 394/411 भा.द.वि. थाना सैदनगली
19-मु०अ०स० 1397/10 धारा 323/326/504भा.द.वि.
20-मु०अ०सं० 1430/10 धारा 342/366 भा.द.वि. थाना सैदनगली
21-मु०अ०सं० 1524/10 धारा 379/307/323/504/411 भा.द.वि.
22-मु०अ०सं० 04/11 धारा 25 शस्त्र अधि० थाना आदमपुर जनपद अमरोहा
23-मु०अ०सं० 05/41 धारा 413/414 भा.द.वि. थाना आदमपुर जनपद अमरोहा
24-मु०अ० सं० 165/13 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना सैदनगली जनपद अमरोहा
25-आदवि थाना सैनी मु००स० 101713 धारा 3/4 गुण्डा अधि0
26-मु०अ०सं० 173/12 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम
27-मु०अ०स० 1370/10 धारा 110(जी)द०प्र०स०

बरमदगी का विवरणः-
1-03 लाख 62 हजार नगद।
2-2 हजार यूएस डॉलर विदेशी मुद्रा (कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये)
3-घटना में प्रयुक्त कार अरटिगा यूके 17-9010
4-घटना में प्रयुक्त कार वैगनआर यूपी 16 ईटी 6642।
5-05 अवैध तमन्चे 315 बोर 08 जिन्दा कारतूस व 08 खोख कारतूस 315 बोर।
6-02 खोखा कारतूस .9 एमएम ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त सुमित ने बताया वह 2015 में घन्टाघर एलएक्स सिनेमा का मेनेजर था। वादी प्रथ्वीपाल सिंह उस सिनेमा मालिक के मित्र थे मेरे से भी उनका परिचय हो गया था। यह नोकरी छोडने के बाद मैने एक फाईनेंस पर वैगनआर गाडी खरीदकर नोएडा में ओला कैब में चलाई वही विकास शर्मा भी अपनी अर्टिगा गाडी चलाता था मेरे उपर करीब 10 लाख का कर्ज था। इस बारे में मैने विकास शार्मा को बताया कि सहारनपुर में पृथ्वीपाल के पास काफी पैसा है घर में केवल पति एवं पत्नी रहते है अगर वहा लूट की घटना की जाये तो काफी माल मिल सकता है। अभियुक्त विकस शर्मा इसके लिये तैयार हो गया। इस घटना को अंजाम देने के लिये अपने गॉव के अन्य 04 शातिर बदमाशो को भी तैयार कर लिया। घटना से करीब 15 दिन मै एवं विकास अपने एक साथी के साथ पृथ्वीपाल के घर आया था। योजना के मुताबिक दिनांक 03.04.2022 को 06 बदमाश अर्टिगा एंव वैगनआर कार से सवार होकर सहारनपुर पहुचे तथा सब्जी मण्डी पर गाडी खडी कर पैदल अहमदबाग कालोनी में पृथ्वीपाल के घर घुसकर लूटपाट की घटना की और गाडियो से सवार होकर भागने में सफल रहे। आज भी हम कही और घटना के इरादे से आये थे तो पुलिस से मुठभेड हो गयी और हम पकडे गये। अभियुक्तो से विस्तृत पूछताछ जारी है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस गैंग का सरगना ध्याना गुर्जर थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल का हिस्ट्रीशीटर व कुख्यात डकैत है जिसका भारी आंतक है।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-निरीक्षक श्री हरेन्द्रपाल सिंह प्रभारी थाना सदर बाजार।
2-उ0नि0 श्री जयवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम ।
3-उ0नि0 श्री अजब सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम
4-उ0नि0 श्री अजय गौड प्रभारी अभिसूचना विंग।
5-व0उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना सदर बाजार।
6-उ0नि0 श्री सोनू राणा, उ0नि0 श्री धमेन्द्र सिंह, उ0नि0 विकास चारण, उ0नि0 विनित मलिक का0 1008 कपिल, का0 1008 कपिल, 2074 कपिल, का0 29 धीरेन्दे थाना सदर बाजार।
7-हे0का0 82 संजीव स्वाट टीम, हे0का0 05 अरूण राणा, हे0का0 81 अंकुर अभिसूचना विंग, हे0का0 439 अमरदीप स्वाट टीम, का0 866 मोहित कुमार सर्विलान्स सैल, 1255 विनित हुडडा सर्विलान्स सैल, का 305 दिनेश कुमार स्वाट टीम, का0 405 गौरव राठी स्वाट टीम, का0 कमल कौशिक स्वाट टीम, का0 सचिन शर्मा अभिसूचना विंग, का0 अिंकंत स्वाट टीम।
उपरोक्त घटना के अनावरण में टीम के उत्साह वर्धन हेतु प्रमुख सचिव गृह द्वारा 01 लाख रूपये, पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षे़त्र द्वारा 50 हजार रूपये एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम दिया गया।

Share
Now