हिजबुल्लाह का पलटवार इज़राइली PM के घर पर किया बड़ा हमला! विस्फोट से नेतन्याहू का आवास उड़ा इज़राइली मीडिया बोली…

तेल अवीव: हिजबुल्लाह ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया है। इजरायली सेना (IDF) ने जानकारी दी है कि लेबनान से लॉन्च किया गया एक ड्रोन इजरायल के हाइफा स्थित सीजेरिया इलाके में एक इमारत से टकरा गया। इस हमले में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ड्रोन हमले का निशाना इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास था।

शनिवार सुबह सीजेरिया में धमाके की आवाज सुनी गई, जहां नेतन्याहू का घर है। सऊदी न्यूज चैनल अल हदथ ने दावा किया कि हमले का उद्देश्य नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाना था। इजरायली मीडिया ने बताया कि घटना के समय तेल अवीव में भी सायरन बजते हुए सुने गए।

आईडीएफ के अनुसार, लेबनान से तीन ड्रोन लॉन्च किए गए थे, जिनमें से एक इमारत से टकराया, जबकि बाकी दो ड्रोन को नष्ट कर दिया गया। घटना के दौरान गिलोट सैन्य अड्डे पर भी अलार्म बज उठे, लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने खतरे को टाल दिया।

Share
Now